जमशेदपुर पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. सभी थाना क्षेत्रों में थानेदारों को कहा गया है कि वे लोग अपने इलाके में डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च करने को कहा गया है. इसके बाद संयुक्त रुप से जिला पुलिस बल और अन्य बलों की मौजूदगी में यह फ्लैग मार्च निकाला गया, जो विभिन्न इलाकों में गया. खास तौर पर संवेदनशील इलाकों में ज्यादा फ्लैग मार्च किया गया.
आपको बता दें कि होली और शब-ए-बारात को लेकर काफी हाई अलर्ट पर प्रशासन को रखा गया है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर लगातार शांति समिति की बैठकें हो चुकी है. हर थाना क्षेत्रों में यह व्यवस्था लागू की गयी है कि वे लोग अपने थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा सक्रिय रहकर काम करें और हुड़दंगियों से सख्ती से निबटे यहीं वजह है कि साकची समेत तमाम इलाके में काफी सतर्कता बरती गयी है.
साकची, मानगो, गोविंदपुर, बारीडीह, सोनारी समेत तमाम इलाके में इस तरह का फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान हुड़दंगियों को साफ संदेश दिया गया, कि वह प्रेम और भाईचारे के पर्व में किसी तरह की खबर अगर डालते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
