गुरुवार को राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने राजनगर के कृष्णापुर बांध जिर्णोधार की रखी आधारशिला।बता दें कि यह लघु सिंचाई योजना के तहत कृष्णापुर बांध जीणोद्धार 46,94,900 रुपये की राशि से किया जाएगा।जिसका विधिवत शिलान्यास राज्य के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शिलापट्ट खोल कर किया।इसी दौरान मंत्री ने कहा झारखंड सरकार हर खेत मे पानी की व्यवस्था के लिए सिंचाई योजना के तहत किसानों को लाभ पहुचाने का कार्य कर रही है।जिससे किसानों को जलसंकट का सामना ना करना पड़े और बारह महीने खेतों में अच्छी फ़सल के साथ साथ रब्बी खेती भी कर पाए।वहीं राजनगर के कृष्णापुर बांध जीर्णोधार का उद्देश्य भी यही है क्योंकि आस पास हजार एकड़ की खेती है,जो पानी के आभव में सुखी पड़ी है।जीर्णोधार होने पर सिंचाई सुलभ हो जाएगी।इससे किसानों को खेती करने में सहूलियत होगी।वहीं शिलापट्ट पूजन हीरालाल सतपति के द्वारा किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमों केन्द्रीय सदस्य गोपाल महतो,गुरुपद महतो,हीरालाल सतपति, धर्मा मुर्मू,करमु पान,सागेन टुडू, राजेश कुंटीया,सुनील मुर्मू,सुकलाल मुर्मू,राकेश सतपति,आदि मौजूद रहे।
