मधुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है ।बीते 13 मार्च को मारगोमुण्डा में मछली व्यवसायी से दस लाख इकसठ हजार चार सौ (10,61400) रूपये की लूट मामले का उदभेदन कर लिया है ।पुलिस ने चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया है ।अपराधियो के पास से लूट के 132,700( एक लाख बतीस हजार सात सौ ) रूपये, चार मोबाइल व लूट में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर भी बरामद किया हैं । गिरफ्तार अपराधी पूरन रवानी सबैजोर, संजय कुमार 52 बीघा ,गौतम कुमार व सोनु गुप्ता बिहार के कटोरिया का निवासी है । पुलिस गिरफ्तार अपराfधयो की निशानदेही पर अन्य अपराधियो की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है । बता दें कि बीते 13 मार्च को 8 से 10की संख्या में अपराधियो ने धनवाद के मछली व्यवसायी के मुँशी से 10,61,400 रूपये लूट लिए थे ।