चांडिल। चांडिल डैम स्थित शीशमहल में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल का महासम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल के चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ व कुंकडू सहित कई गांव के आदिवासी समाज से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे। बैठक में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था, रुढ़िवादी प्रथा, पांचवीं अनुसूची, सीएनटी-एसपीटी एक्ट आदि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पातकोम दिशोम पारगाना महाल के सचिव श्यामल मार्डी, कुनाराम सोरेन, सुधीर किस्कू, शंकर हेम्ब्रम, प्रफुल्ल मुर्मू, भरावन मार्डी, सुदामा हेम्ब्रम, बुद्धेश्वर किस्कू सहित कई लोग उपस्थित थे।
