जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गढ़ाबासा निवासी ललन गुप्ता एवं उनकी पत्नी रेणु गुप्ता को पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। उनके बगल में रहने वाले रासबिहारी चंद्रवंशी, लालबाबू चंद्रवंशी, दीपू चंद्रवंशी, चोखा चंद्रवंशी, सुमित चंद्रवंशी, चेगान चंद्रवंशी, मुन्नी एवं बेबी आदि ने मिलकर घर में घुसकर दोनेां को मारा। दोंनों के सिर के अलावा पूरा शरीर में अंदरूनी चोट लगी हैं। इस संबंध में ललन गुप्ता द्धारा बागबेड़ा थाना में जाकर मारपीट करने वालों के लिखित शिकायत किया गया हैं। बागबेड़ा पुलिस ने उन लोगों का इलाज हेतु साकची एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया हैं। घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू, महिला अध्यक्ष पूजा साहू एवं युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज के साथ रीता देवी बागबेड़ा थाना पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की हैं। राकेश साहू ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत किया एवं पीड़ितों का एमजीएम अस्पताल में इलाज करा कर दोषियों पर कार्रवाई का मांग किया। अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सिटी एसपी में मिलकर गिरफ्तारी की मांग की जायेगी।