चांडिल। रविवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के कांदरबेड़ा मे केजेएमए कमेटी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में इचागढ़ के विधायक सविता महतो हुए व चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिसमें प्रथम विजेता को 50,000 द्वितीय विजेता को 40,000 एवं तृतीय व चतुर्थ को बिस बिस हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विदु मुर्मू , ग्राम प्रधान मदन मुर्मू, मलिंद्र महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।