टाटा स्टील द्वारा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वैसे इस क्रिकेट में ग्रामीण क्षेत्र की युवती एवं महिलाएं शामिल हुई। महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर टाटा स्टील लगातार प्रयास कर रही है। टाटा स्टील रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी सरायकेला जमशेदपुर और चाईबासा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को उनके मनोबल को बढ़ा रही हैं। वैसे यह महिला क्रिकेट टूर्नामेंट गोपाल मैदान में आयोजित किया गया है। उधर इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अब्बल आए टीम और खिलाड़ियों को टाटा स्टील के तरफ से नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दिया जाएगा।
