बुंडू: बंद घर में सॉर्टसर्किट से लगी आग, तीन लाख नगद सहित सभी समान हुए राख

Spread the love

लोकेशन बुंडू
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू में पीपीके कॉलेज के पास पतरा टोली स्थित सिकन्दर महतो के घर में सार्ट सर्किट से आग लग जाने से सबकुछ जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार दिन लगभग 11 बजे की है। सिकन्दर महतो के अनुसार आग में पलंग के बॉक्स में रखा नगद डेढ़ लाख रुपये एवं उनकी पत्नी द्वारा घर में ऱखा डेढ़ लाख कुल तीन लाख रुपये जल कर राख हो गए। इसके अतिरिक्त सोने-गहने, बरतन , अनाज, कपड़े , जमीन के सारे कागजात, पुत्र एवं पुत्री के सारे सर्टिफिकेट सब जल कर राख हो गए। उनके पास पहनने को कपड़े भी नहीं बचे। सिकन्दर महतो ने बताया कि वे लगभग एक किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के पास एक होटल चलाते हैं। पति-पत्नी दोनो सुबह घर में ताला बंद कर होटल पर थे। लगभग 11 बजे फोन पर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर से धुआं उठ रहा है। वे घर पहुंचे तो देखा आग जोर पकड़ चुका था। पुलिस और दमकल भी पहुंचा लेकिन तब तक जब जलकर राख हो गया। लगभग दो घंटों के प्रयास से दमकल द्वारा आग बुझाया जा सका। रोते-विलखते पति-पत्नी ने बताया कि नगद राशि होटल में लगाने के लिए और लोन चुकाने के लिए रखे थे।सब जलकर राख हो गया

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *