स्वामी सत्यानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्वामी सत्यानंद के चाहने वाले लोगों ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली और पूरे शहर का भ्रमण कर उनके आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मानव सेवा और समाज सेवा के लिए जाने जाने वाली स्वामी सत्यानंद जी महाराज की जयंती को लेकर उनके चाहने वाले लोग शहर में कई जगह कार्यक्रम कर लोगों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख दी। समाज का विकास परिवार का विकास और साथ ही राष्ट्र का विकास कैसे हो स्वामी सत्यानंद जी महाराज का यह वचन लोगों तक कैसे पहुंचे इस पर भी मंथन किया जा रहा है।