विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना 5 फरवरी को है। इसको लेकर पूरे जिले में तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं मूर्ति की बिक्री भी जोरों पर है लेकिन इस बार छोटी मूर्ति की बिक्री ज्यादा हो रही है। कारण कि चौक चौराहों पर पूजा करने पर पाबंदी है तो स्कूल कॉलेज बंद है। जिसके कारण मूर्तिकार काफी परेशान है बड़ी मूर्ति तो बन गई लेकिन खरीदार नहीं है। मूर्तिकार का कहना है कि छोटी मूर्ति की बिक्री है लेकिन महंगाई के कारण लोग छोटी मूर्ति भी खरीद रहे हैं तो पूरा कीमत नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है उसके बावजूद भी स्कूलों में पूजा नहीं हो रही है। ऐसे में मूर्तिकार के सामने रोजी-रोटी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।लेकिन पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है।