पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना काल के दौरान स्कूल खुलने से छात्र छात्राओं में खुशी देखने को मिल रही है। हालांकि शुक्रवार को बारिश के कारण कम छात्र-छात्राएं ही स्कूल पहुंचे हैं। लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से स्कूल में पढ़ाई को छात्र-छात्राएं सहित अभिभावकों ने बेहतर बताया। उधर पूर्वी सिंहभूम जिले में सरकार के निर्देश पर 9 क्लास से लेकर 12 तक की क्लास सभी स्कूलों में शुरू कर दिया गया है। छात्र छात्राओं के गार्जियन के अनुसार क्लास 8th तक का बच्चों का स्कूल भी खुलना जरूरी है। ए के राहुत ने बताया बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में आंख पर ज्यादा प्रेशर पड़ रहा है। जिस तरह से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 9 से 12 तक का स्कूल खोला गया। उसी तरह बच्चों का भी स्कूल खोलना चाहिए ताकि बच्चे स्कूल में आकर अन्य बच्चों से मिलकर खेल कूद के साथ शिक्षक की पढ़ाई से अपना कैरियर मजबूत बना सके। जिससे पढ़ाई के साथ बच्चों का अन्य एक्टिविटी भी मजबूत हो सके। वही बेलडीह चर्च स्कूल की 10वीं की छात्र के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई में मन नहीं लगता था। स्कूल में आने के बाद शिक्षक की पढ़ाई से संतुष्टि मिलती है। राजेंद्र विद्यालय प्लस टू के छात्र काजल किशोर के अनुसार स्कूल में आकर पढ़ाई और ऑनलाइन पढ़ाई में काफी अंतर है। उन्होंने बताया अब स्कूल छोड़ने का समय हो गया है।आज प्रेक्टिकल का एग्जाम भी था। कोरोना काल में स्कूल खुलने के बाद सभी छात्र एक दूसरे से मिलकर काफी आनंद महसूस कर रहे हैं।