टाटानगर रेलवे स्टेशन यात्रियों की जांच तीनों शिफ्ट में किया जा रहा है। जांच के दौरान संक्रमण की संख्या में कमी पाया जा रहा है। लगभग 3000 से ज्यादा यात्रियों का प्रतिदिन जांच किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों का जांच किया जा रहा है। लगभग लोग वैक्सीन ले चुके हैं जिसके कारण संक्रमण की संख्या में काफी कमी आई है। लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मी कुंदन कुमार ने बताया बुधवार को सुबह से लगभग 550 यात्रियों की जांच की गई। जिसमें 5 लोग संक्रमित पाया गया। सभी को एमजीएम अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है। वैसे सरकार के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य कर्मी टाटानगर रेलवे स्टेशन में जांच अभियान चला रहे हैं। ताकि संक्रमण फैलने में रोक लगाया जा सके।