Weather Forecast Updates: लगातार मौसम में हो रहे बदलाव से लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. दिल्ली में जनवरी महीने में रिकॉर्ड बारिश के बाद फरवरी महीने की शुरुआत भी बारिश से होने के आसार हैं. इधर बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है. यही नहीं, विभाग का अनुमान है कि पंजाब और हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी के लिए बारिश और तापमान का मासिक अनुमान जारी किया है. इसके अनुसार, पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या उससे कम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर फरवरी 2022 में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है. बता दें कि पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. यही नहीं, मौसम विभाग ने 3 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है.