लोकेशन बुंडू
रिपोर्टर जितेन सार, बुंडू
बुंडू में रीना कुमारी (27वर्ष) की हत्या उसके पति शोभा प्रसाद, शोभा की भाभी मेमिन देवी एवं मेमिन देवी के एक अन्य पुरुष मित्र रोशन जायसवाल की मिलीभगत से जहर देकर की गई है। उक्त आरोप लगाते हुए मृतक रीना कुमारी के भाई बेड़ो निवासी जितेन्द्र कुमार महतो ने रविवार को बुंडू थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ईधर ग्रामीण एसपी ने बताया की दहेज को लेकर भी रीना को उनके ससुराल वालों ने पड़तारित करता था । रीना कुमारी की मौत जहर खाने के कारण गत 31 दिसम्बर को राज अस्पताल,रांची में इलाज के क्रम में हुई थी। मृतक रानी कुमारी के भाई जितेन्द्र कुमार महतो ने अपने बयान में बताया कि उसकी बहन की शादी 2016 में कॉलेज मोड़, महावीर मंदिर गली निवासी शोभा प्रसाद के साथ हुई थी। शोभा प्रसाद का यह दुसरा विवाह था। रीना को एक बेटा एवं एक बेटी, दो छोटे बच्चे हैं। गत 28 दिसम्बर को शोभा प्रसाद द्वारा उसे सूचना दी गई कि रीना ने जहर खा लिया है। बुंडू अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद वह ठीक है। 29 दिसम्बर को रीना की तबियत फिर बिगड़ गई तो उसे मोदी सोवा सदन, रांची ले जाया गया। बताया गया कि डॉक्टर ने बताया है रीना ठीक है। लोकिन उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। मायके वालों के दबाव में रीना को राज अस्पताल, रांची में भर्ती किया गया। इलाज के क्रम में 31 दिसम्बर को रीना की मौत हो गई। मायके वालों की ओर से भाई जितेन्द्र कुमार महतो ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि रीना के पति शोभा प्रसाद एवं बुंडू के बाबुरामटोली निवासी रोशन जायसवाल और शोभा प्रसाद की भाभी। तीनों ने मिलकर रीना को जहर देकर मारा है। बुंडू पुलिस ने पति शोभा प्रसाद एवं मृतक की बड़ी गोतनी मेमिन देवी ( को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और राँची ग्रामीण एसपी मामले की जांच कर रही है.