आदित्यपुर में दीपक मिश्रा पर जानलेवा हमला मामला उजागर, मुख्य आरोपी राहुल पंडित गिरफ्तार

Spread the love

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व शर्मा बस्ती निवासी अपराधी दीपक मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को शर्मा बस्ती निवासी दीपक मिश्रा पर जान से मारने की नीयत से चापड़ और गोली चलाकर हमला किया गया था. घटना के बाद दीपक मिश्रा ने आदित्यपुर थाना में राहुल पंडित और सुजीत शर्मा के खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त राहुल पंडित निवासी ओल्ड विद्युत नगर को शनिवार की रात आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से कांड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र बरामद किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पंडित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार राहुल पंडित का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. वैसे पुलिस के इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने राहुल ने दीपक मिश्रा के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. घटना से दो दिन पूर्व राहुल पंडित के स्कार्पियो में तोड़फोड़ की घटना हुईं. आरोप है कि दीपक मिश्रा और दीपू मिश्रा ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया. इधर प्रतिशोध में राहुल ने दीपक मिश्रा के घर पर हमला बोला और उसके घर के बाहर खड़े गाड़ियों में तोड़फोड़ की और चापड़ से हमला कर घायल कर दिया. साथ ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. आदित्यपुर पुलिस समय रहते यदि मामले को गंभीरता से लेती तो आज यह नौबत नहीं आती. फिलहाल राहुल पंडित सलाखों के पीछे भेज दिया गया है मगर दीपक मिश्रा और दीपू मिश्रा को पुलिस क्यों बचना चाहती है इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि दोनों का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *