
जमशेदपुर 5 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता उद्यमी पुत्र कैरव गांधी के परिजनों से मिलने रविवार को राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. मीडिया से बातचीत के क्रम में पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य में गिरते कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और कहा कि जमशेदपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य के व्यवसायी और कारोबारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 5 दिन बाद भी कैरव गांधी का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है जो चिंता का विषय है. उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब कैरब गांधी को ढूंढने और उसकी जानकारी साझा करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि जल्द ही पुलिस इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती है तो आजसू आंदोलन को बाध्य होगा.
