
जिसमें एसएसपी पियूष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमेन मदन मोहन सिंह ने एसएसपी का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया. आपको बता दें कि नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा शहर और आसपास के इलाकों में करीब एक दर्जन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जिसमें करीब 9 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा संस्थान का एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी संचालित है. इसके अलावा बिहार के पटना बिहटा में इंजिनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित हो रहा है. वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों के लिए स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसएसपी पियूष पांडे ने बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल की भी भूमिका अहम है. उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना की साथ ही नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमेन मदन मोहन सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. शिक्षा के साथ खेलकूद भी छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा है. उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य आगे भी जारी रहेंगे.
