
चांडिल गुरुवार को चौका मोड़ पर ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने पथ निर्माण विभाग से स्वीकृत कांड्रा से खूंटी तथा चौका से ईचागढ़ तक बनने वाले सड़क की सचारी गुणवत्ता में सुधार कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि 8.9 किमी सड़क का मरम्मती कार्य 6 करोड़ 80 लाख कि लागत से 2 महीने में होग। विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिप सदस्य सविता मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, काबलू महतो, ओम प्रकाश लायेक, बैद्यनाथ टुडू, कुनाराम मांझी, कृष्णा किशोर महतो, राहुल वर्मा, निताई उरांव, अमित सिन्हा, श्रीकांत महतो, समर भुईयां सहित कई लोग उपस्थित थे।
