
यह मामला 14 नवंबर को जावेद खान और उसकी पत्नी हीना के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। झगड़े के दौरान हीना ने अपने साथी लेधा के साथियों को बुलाया और अपने पति पर जानलेवा हमला करने की योजना बनाई। इसी क्रम में फायरिंग की गई थी, जिसके बाद जावेद खान ने परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया था। 20 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि खासमहल किताडीह गाडीवान पट्टी मुरूम मैदान में आरोपी जावेद की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिट्टू, मो० शाहबाज उर्फ भोंदु और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल, दो मैग्जीन और दो मोबाइल बरामद किए गए। मो० शाहबाज के पास लोहे का सिल्वर रंग का पिस्टल और मैग्जीन, बिट्टू शर्मा के पास लोहे का काला पिस्टल और मैग्जीन, तथा राहुल कुमार के पास रियलमी Narzo कंपनी का मोबाइल पाया गया। मो० शाहबाज उर्फ भोंदु के खिलाफ पहले भी बर्मामाइन्स थाना में कई कांड दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग और मारपीट के मामले शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा का बिट्टू; रेलवे ट्राफिक कॉलोनी निवासी मो० शाहबाज उर्फ भोंदु तथा राहुल कुमार शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ परसुडीह थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी जारी रखे हुए है।
