
जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैँ, इनके पास से पुलिस अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी कांड के सामानो को जब्त किया हैँ, इसकी जानकरी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास कुछ युवक अपराध की योजना बनाने हेतु इक्कठा हुए हैँ, इसपर पुलिस ने जाल बिछाकार वहां से सैय्यद अज़हर इमाम, मोहम्मद असदुल्लाह एवं समीर खान को गिरफ्तार किया हैँ, इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली समेत कई सोने चांदी के आभूषण समेत तीन हजार रूपए नगद जब्त किया हैँ, बता दें की गिरफ्त में आया अपराधी सैयद अज़हर इमाम एक वाँछीत अपराधी हैँ और पूर्व में उसके ऊपर 11 कांड दर्ज हैँ और वर्तमान में 5 कांड में वह वाँछीत हैँ, फिलहाल पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
