
इसके बाद किउल रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्रा,रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी एवं रेल पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां स्टेशन पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आरएमएस में भीषण आग की घटना हुई है। आज इतना भयानक है कि धीरे-धीरे फैलते हुए आरपीएफ चेक पोस्ट के तरफ बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में अफरा तफरी मचा है। डीएम ने बताया कि बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। और आग पर काबू पाने की कवायत तेज है। हालांकि आरएमएस में काफी नुकसान भी हुआ है
