
चांडिल झारखंड के 25 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को चांडिल के रुचाप पंचायत में विधायक सविता महतो ने आबुआ आवास योजना के चार व प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुको को विधिवत फीता काटकर चाभी सौंप कर गृह प्रेवेश कराया। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा दिए गए 9 लाभुको को आवास पर गृह प्रवेश कराया गया। जिससे लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गई। इस अवसर पर अंचल अधिकारी प्रदीप महतो, उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, राहुल वर्मा बाहादुर कुम्हार सहित कई लोग उपस्थित थे।
