
बताया जा रहा है कि इरशाद रविवार दोपहर से लापता था। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे शास्त्री नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने नदी में तैरता शव देखा, जिसके बाद कदमा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।परिजनों ने शव की पहचान इरशाद के रूप में कर ली है। परिवार में मातम पसरा है और घर का माहौल गमगीन है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार दोपहर इरशाद रेलवे ब्रिज के नीचे खरकाई नदी में नहाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे उसके डूबने की आशंका गहराने लगी।इरशाद की मां ने बताया कि वह घर से नशे की हालत में निकला था। परिवार और स्थानीय लोगों ने रविवार शाम तक उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जुगसलाई पुलिस और गोताखोरों की टीम ने खोज अभियान शुरू किया, जिसे अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई, और शाम को शास्त्रीनगर इलाके से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।