
जमशेदपुर के बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना मैं पदस्थापित होमगार्ड चौहान के मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति में टक्कर मार दी.उधर घायल अवस्था में टीएमएच लाया गया जहां स्थिति नाजुक होने पर रिम्स रेफर कर दिया गया था. वैसे इलाज के दौरान होमगार्ड के चालक जवान जवाहरलाल पासवान का मौत रिम्स में हो गया. उधर जवान के मौत के बाद आज उसका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया गया जहां ट्रैफिक कार्यालय परिसर में अंतिम विदाई दी गई. जहां ट्रैफिक के जवान होमगार्ड के जवान और ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे .वैसे मृतक के परिजनों को तत्काल ₹10 हजार रूपये अंतिम संस्कार के लिए और 2 लाख मुआवजा के रूप में होमगार्ड के अधिकारियों ने दी है.वैसे सहायता राशि 25000 रुपए अन्य जवानों ने दी.हालांकि अनुकंपा के आधार पर परिवार के व्यक्ति को नौकरी सरकार दी जाएगी.आपको बता दें कि बिष्टुपुर में यह घटना घटी थी.
