
जहां परिजन उसे टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार दोपहर की है. मृतक चींटू कुमार (23) पेट्रोल पंप में काम करता था. वह तीन भाइयों में से मंझला था. मृतक के भाई ने बताया कि चार दिन पहले चींटू एक लड़की को लेकर घर आया था, जिससे वह शादी करना चाहता था. घर पर सभी शादी के लिए तैयार हो गये थे. वह चींटू की प्रेमिका थी, जो बागबेड़ा के गांधी नगर में रहती थी. यह बात लड़की की मां को भी मालूम था. वे दोनों ढाई साल से संबंध में थे. लड़की की मां भी शादी के लिए तैयार थी. तभी पड़ोसियों के भड़कावे में आकर प्रेमिका की मां ने अपनी बेटी की शादी कहीं और करने के लिए कहने लगी, जिसके बाद उसे लड़के वाले देखने आयेइसके बाद से ही प्रेमिका ने प्रेमी का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे परेशान होकर चींटू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई पींटू ने बताया कि सोमवार दोपहर उसका भाई कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था. अंदर से गाना बज रहा था. घर वालों ने जब आवाज लगायी तो उसने दरवाजा नहीं खोला. फिर घर वालों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि चींटू फांसी पर लटका है. उसे फंदे से उतारकर पहले राजस्थान सेवा सदन ले जाया गया. वहां से उसे एमजीएम ले जाने की बात कहीं गयी. परिजनों ने टीएमएच पहुंचा क्योकि उन्हें आस थी वह बच जायेगा. परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.