
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी प्रभात कुमार सिंह और जीतू सिंह परमार मौके पर पहुंचे और महिला को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में महिला का उपचार जारी है. घटना में घायल महिला की पहचान नेहा कुमारी (उम्र लगभग 22-25 वर्ष) के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी के पति शुभम सिंह रांची में नौकरी करते हैं. घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है और वे रांची से जमशेदपुर के लिए निकल चुके हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटना के कारणों का पता लगा रही है.
