सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रहेगी धूम बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता होगी आयोजित नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत होंगे विजेता

Spread the love

जमशेदपुर लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस दौरान बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। रविवार को भालूबासा स्थित होटल मिष्टी इन में सूर्य मंदिर समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सह-कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं सह-मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर समिति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन करेगी। जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर परिसर में विशेष पूजन, हवन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा। मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें भक्तगण विशेष भजन-कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण के प्राकट्य का आनंद लेंगे। इसके साथ ही, तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के तहत 14 अगस्त को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम 5 बजे से बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं 15 अगस्त को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन होंगे। 16 अगस्त (शनिवार) को शाम 5 बजे से बिरसा मुंडा टाउन हॉल में दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला होगा।

मंदिर समिति के सह-कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमशः ₹5,000, ₹3,000 और ₹2,000 नकद राशि दी जाएगी। वहीं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹15,000, द्वितीय ₹11,000 और तृतीय ₹7,000 रहेगा। इसके अलावा, बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता के 25 फाइनलिस्ट में से शेष 22 प्रतिभागियों तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के चतुर्थ और पंचम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागी की अधिकतम उम्र 10 वर्ष मान्य होगी।

सूर्य मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रेम झा और प्रमोद मिश्रा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं के लिए फॉर्म वितरण 10 अगस्त से शुरू हो गया है, जो सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक मंदिर परिसर में उपलब्ध है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है।

वहीं, तीन दिवसीय महोत्सव की सफलता के लिए समिति ने विभिन्न प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह और कार्यक्रम कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा को बनाया गया है। राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रभारी गुंजन यादव, अखिलेश चौधरी, बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, रूबी झा और कंचन दत्ता को बनाया गया है एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कृष्ण मोहन सिंह और बंटी अग्रवाल को बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *