
मीनाक्षी काशीडीह हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा थी। वह 7 अगस्त की सुबह 8:00 स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी मृतका के पिता संतोष कुमार पांडेय ने गोलमुरी थाना में केबुल टाउन निवासी आदर्श और सीतारामडेरा शिव मंदिर के पास रहने वाले विक्की नामजद शिकायत दी है। आरोप है कि इन लोगों ने मीनाक्षी की हत्या कर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया संतोष पांडेय के अनुसार, 8 अगस्त को नदी में एक लड़की का शव देखा गया था, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। अगले दिन, 9 अगस्त की शाम, परिवार ने शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की। पिता ने बताया कि हत्या के बाद बेटी का स्कूल बैग और मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला है।परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मीनाक्षी के लापता होने की सूचना समय पर देने के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। उनका मानना है कि यदि पुलिस सक्रिय होती, तो शायद घटना टल सकती थी पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा इधर पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है