
चांडिल रविवार को खूंटी पंचायत भवन में आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक किया। इस बैठक में विश्व आदिवासी दिवस की रुप रेखा तय किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विशाल मोटरसाइकिल रैली आयोजन एवं कई अन्य कार्यक्रम का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर श्यामल मार्डी, कर्मु मार्डी, दिलीप किस्कू, सत्य नारायण मुर्मू, सुखलाल पहाड़िया, सुचांद उरांव, डोमन बासके, गुरुचरण लोहार, शिबू मुंडा, सुखराम बेसरा सबिता मार्डी सहित कई लोग उपस्थित थे।
