जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने ओड़िसा के राजयपाल रघुवर दास पर कई आरोप लगाए हैँ, उन्होंने आरोप लगाया है की राजयपाल रघुवर दास अपने पद को धूमिल करते हुए गुप चुप तरीके बूथों की मीटिंग कर रहें हैँ जो सरासर गलत है, उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की राज्यपाल रघुवर दास अपने अधिकारों का गलत उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैँ, चुंकि उनकी बहु ही जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी है, उन्होने कहा की राज्यपाल रघुवर दास पूजा त्योहारों के नाम पर कार्यकर्त्ता मीटिंग कर रहें हैँ और उसे मिलन समारोह का नाम दे रहें हैँ, साथ ही कहा की अगर उनमे हिम्मत है तो अपने राजयपाल पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान मे खुलकर सामने आये.