
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कई लूट की घटनाओं में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और लूटे गए सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार लूटेरों की पहचान मो. अख्तर उर्फ दानिश, भोला कुमार दास उर्फ छोटु उर्फ भोरु और रिजवान अंसारी के रूप में हुई है. ये तीनों धनबाद और आसपास के इलाकों में कई लूट की घटनाओं में शामिल थे, जिसमें कतरास थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लूटेरों के खिलाफ कई मामले दर्ज थे, जिनमें आर्म्स एक्ट और लूट के मामले भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन देशी कट्टे, तीन 315 बोर के जिंदा राउंड, एक मोटरसाइकिल और लूटे गए सामान बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों को प्रशंसा मिली है. धनबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को साबित किया है और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. गिरफ्तार लूटेरों के अपराधिक इतिहास है. मो. अख्तर उर्फ दानिश पर 20 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल है. भोला कुमार दास उर्फ छोटु उर्फ भोरु10 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल है. जबकि रिजवान अंसारी: 5 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल है.