दुमका के मजदूर को तमिलनाडु पहुंचते ही बनाया बंधक परिजन ने एसपी से लगाई गुहार

Spread the love

झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से कुल सात मजदूर तथा अन्य इलाके से चार यानी कुल ग्यारह मजदूर काम के सिलसिले मे तमिलनाडु पहुँचे हैँ जहां उन्हें बंधक बना लिया गया है यह मामला आज ही का है ज़ब मजदूर वहाँ पहुँचे हैँ उसके बाद बंधक बनाने वाले व्यक्ति द्वारा मजदूरों के परिजन को फोन कर प्रति व्यक्ति पंद्रह हजार रूपये की मांग की जाने लगी और कहा गया की पैसा देने पर ही मुक्त किया जाएगा इस डर से परिजन ने कुछ पैसे भी भेज दिए इसके बाद पीड़ित परिजन पहाड़िया नेता राजू पूजहर के नेतृत्व मे दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार से परिजन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है, परिजन का कहना है की मजदूरी कराने के लिए एक मेठ लेकर गया है इसमें पहाड़िया जनजाति और आदिवासी दोनों ही जाती के मजदूर शामिल हैँ फिलहाल सबका मोबाइल बंद है परिजन काफी डरे हुए हैँ इधर एसपी ने हरसम्भव मदद करने का भरोषा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *