झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से कुल सात मजदूर तथा अन्य इलाके से चार यानी कुल ग्यारह मजदूर काम के सिलसिले मे तमिलनाडु पहुँचे हैँ जहां उन्हें बंधक बना लिया गया है यह मामला आज ही का है ज़ब मजदूर वहाँ पहुँचे हैँ उसके बाद बंधक बनाने वाले व्यक्ति द्वारा मजदूरों के परिजन को फोन कर प्रति व्यक्ति पंद्रह हजार रूपये की मांग की जाने लगी और कहा गया की पैसा देने पर ही मुक्त किया जाएगा इस डर से परिजन ने कुछ पैसे भी भेज दिए इसके बाद पीड़ित परिजन पहाड़िया नेता राजू पूजहर के नेतृत्व मे दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार से परिजन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है, परिजन का कहना है की मजदूरी कराने के लिए एक मेठ लेकर गया है इसमें पहाड़िया जनजाति और आदिवासी दोनों ही जाती के मजदूर शामिल हैँ फिलहाल सबका मोबाइल बंद है परिजन काफी डरे हुए हैँ इधर एसपी ने हरसम्भव मदद करने का भरोषा दिया है।