इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है, जिला मंत्री नीलू मछुआ ने बताया की 10 सूत्री मांग पत्र इनके द्वारा सौंपा गया है, राज्य मे कम बारिश होने से किसान परेशान है और राज्य को सूखा घोषित कर किसानो को अविलम्ब आर्थिक पैकेज दी जानी चाहिए, साथ ही डिमना डैम, चांडिल डैम से सिंचाई की उचित वयवस्था की जाये, गोविंदपुर एवं परसुडीह क्षेत्रों मे पर्याप्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने समेत कई मांग इनके द्वारा उठाया गया है, साथ ही इसके जल्द समाधान की माँग की गई है.