15 अगस्त यानि भारत देश के स्वतंत्रता दिवस मे जमशेदपुर मे आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के उपायुक्त के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे रैफ, जैप, कोरपोरेट प्रतिनिधि, स्कुल प्रबंधन, बैंक सेक्टर के प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी शामिल थे, बैठक मे समारोह के तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम गोपाल मैदान मे आयोजित होगा, जहाँ स्वंत्रता सेनानीयों के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा, वहीँ बरसात के मौसम को देखते हुए मैदान मे वाटरप्रूफ टेंट लगाया जायेगा.