रांची / जमशेदपुर : खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस कार्रवाई को लोकतंत्र का हत्या बताया है. उन्होंने कहा है कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे यह पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है. स्पीकर ने विपक्ष के अधिकारों को छीना है. श्री बंटी ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभी बाकी है. हेमंत सरकार अभी से हार से डर कर अपने पावर का इस्तेमाल कर रही है. इस रवैये का जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों को विधानसभा में बिजली काटकर बैठा देना और फिर मार्शल से उठाकर फेकने की घटना काला अध्याय है. जनता सब देख रही है और सरकार को इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी.