बोकारो के पेटरवार में पिछले दिनों हुई घटना के बाद बोकारो में लगातार आंदोलन देखने को मिल रहा है

Spread the love

। पिछले दिनों हुई इस घटना में आनन्द मार्ग स्कूल के प्राचार्य के आत्मदाह मामले में आनंद मार्गियो ने बड़ी संख्या में आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले आनंद मार्गियो का जत्था नया मोड़ से उपायुक्त कार्यालय तक रैली की शक्ल में पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष हाथो में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे। जिसमे न्याय दो के नारो के साथ आनंद मार्गी महिला और पुरुष पहुंचे। बताते चले की पेटरवार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत में 12 अगस्त को आनंद मार्ग स्कूल के प्राचार्या आनंद हितवादिनि ने आत्मदाह कर जान दे दी थी। रांची से बोकारो जा रहे भारत माला प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया था जो लगभग 3 एकड़ का मामला था जहां 4 करोड़ 10 लाख मुआवजा देना था। ऐसे में आनंद मार्ग स्कूल प्रबंधन का कहना है एनएचआई की बिना मुआवजा दिए हुए ही बाउंड्री परिसर तोड़ रहा था जिसका प्राचार्या ने विरोध किया नही माना तो उन्होंने आत्मदाह कर लिया। जिसके विरोध में बोकारो में लगातार आंदोलन देखने को मिल रहा है कुछ दिन पहले पेटरवार में सड़क जाम कर दिया गया था और आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन और आंदोलन देखने को मिला। वही जिला प्रशासन ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा की दो पक्षों के बीच जमीन विवाद था जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। मुआवजे की राशि भी ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है जहां फैसले के बाद जमीन के उचित उतराधिकारी को मिलेगा।बोकारो के चास एसडीओ ने कहा की आंदोलन की सूचना पहले से नही थी ऐसे में विधि व्यवस्था बहाल रहे उसको लेकर मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है। ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीओ, चास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *