इस बैठक में जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उसके कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं को समिति के समक्ष उठाया और उसके निदान की तत्काल मांग की. वहीं बैठक में मौजूद समिति के अध्यक्ष सांसद विद्युत वरण महतो ने बारी बारी से सभी समस्याओं को सुना और उपायुक्त को निर्देश देते हुए संबंधित विभाग को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. सांसद ने बताया कि इस कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में जो भी मुद्दे आते हैं उसे आपसी सामंजस्य से प्राथमिकता के आधार पर तय करते हुए कार्यान्वित कराया जाता है. वही घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने बैठक में पारित प्रस्तावों पर जल्द से जल्द समाधान कराए जाने की मांग की. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उपाध्यक्ष मौजूद रहे.