काशीडीह हाई स्कूल में हिन्दी पखवाड़ा का अंत हिन्दी दिवस मना कर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ अरुण कुमार ने हिन्दी की महत्ता को बताते हुए अपने वक्तव्य दिए। प्रतिदिन प्रार्थना – सभा में हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, नृत्य , नुक्कड़ नाटक, नवरसों से संबंधित गीत एवं नृत्य, राम – युधिष्ठिर संवाद, गीता के श्लोक एवं उनके भावार्थ ,हिन्दी के विकास में कार्य करने वाले लेखक, लेखिका,कवि एवं कवयित्री का परिचय कराया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दी विभाग के अलावा अन्य शिक्षकगण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।