शुक्रवार देर शाम सरायकेला- खरसावां जिला के कुचाई थाना अंतर्गत बिजार गांव में चार- पांच की

Spread the love

संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पति- पत्नी की हत्या कर दी. घटना स्थल जिला मुख्यालय सरायकेला से करीब 40 किमी दूर है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिजार गांव के सोमा सिंह मुंडा (46) शुक्रवार को देर शाम अपने घर पर अपनी पत्नी सेजाड़ी देवी (45) व छोटा बेटा सानिका मुंडा (14) के बैठे हुए थे. इस दौरान चार- पांच की संख्या में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने पहले घर के बाहर जल रहे लाइट को मार कर तोड़ कर घर के अंदर घुस गये. तभी सोमा सिंह मुंडा तथा उसकी पत्नी सेजाडी देवी हमलावरों से बात कर करने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने एक नहीं सुनी. सीधे सोमा सिंह मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सोमा सिंह मुंडा की पत्नी सेजाड़ी देवी पर फायर करने का प्रयास किया, परंतु गोली नहीं चली तो हमलावरों ने एक लकड़ी के डंडे से वार कर हत्या कर दी. इस दौरान सोमा सिंह मुंडा का छोटा बेटा सानिका मुंडा किसी तरह वहां भाग कर गांव के एक व्यक्ति के घर शरण लेकर अपनी बचाई. इस दोहरे हत्याकांड के बाद बिजार गांव के लोग डरे-सहमे हुए है. शनिवार को दोपहर कुचाई पुलिस की टीम दल बल के साथ बिजार गांव पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही शवों को कब्जे में ले कर कुचाई थाना पहुंची है. कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की अनुशंधान कर रही है. उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा सोमा सिंह मुंडा के छोटा बेटा सानिका मुंडा से घटना की जानकारी ली. सानिका ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात साढ़े सात से आठ बजे के बीच की है. चार- पांच की संख्या में पहुंचे हमलावर मुंह में रुमाल व गमछा बांध कर पहुंचे थे. सोमा सिंह मुंडा व उसकी पत्नी सेजाडी देवी हमलावरों से उनके प्रति नाराजगी का कारण पूछती रही, परंतु हमलावरों ने उनकी एक न सुनी. सीधे हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सोमा सिंह मुंडा का बडा बेटा सुखलाल मुंडा रांची के बुंडू में रह कर कॉलेज में पढ़ाई करता है. सुखलाल मुंडा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उसने अपने पिता के साथ मोबाईल पर बात कर कुशलक्षेम जाना था. शनिवार को हत्या की खबर सुन कर वह गांव पहुंचा है. सुखलाल ने बताया कि उनके परिवार का किसी के साथ भी दुश्मनी नहीं है. *इस हत्या कांड के बाद मृतक के बेटों का रो रो कर बुरा हाल है*इस घटना के बाद सोमा सिंह मुंडा के दोनों बेटों का रो- रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग दोनों को संभालते देखे गये. सोमा सिंह मुंडा का छोटा बेटा गांव में ही अपने माता- पिता के साथ रहता है. जबकि दो बेटियों की शादी पहले ही हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस दोहरी हत्या कांड के बाद इस दोहरी हत्या कांड के बाद बिजार गांव के लोग डरे- सहमे हुए है.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *