में अभ्यर्थियों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। पहले चरण में एक के बाद एक 13 हुई मौतों के बाद शारीरिक परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था। उसके बाद फिर से शुरू हुई दौड़ में एक और अभ्यर्थी की मौत की खबर आयी है। बता दें कि 2 सितंबर को कई अभ्यर्थियों की मौत के बाद दौड़ परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन 10 सितंबर से यह परीक्षा फिर से शुरू हुई है। फिर से शुरू हुई परीक्षा में एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई। दौड़ के दौरान बीमार पड़ने पर उसे रिम्स में लागा गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अभ्यर्थी जमशेदपुर के बर्मा माइंस का रहने वाला था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिपाही दौड़ परीक्षा के मरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 14 हो गयी है।