मनाया जाएगा आदिवासी उराँव समाज पूर्वी सिंहभूम के अन्तर्गत पुराना सीतारामडेरा, बिरसानगर, उलीडीह, शंकोसाई, बागबेड़ा, जादूगोड़ा, नूतनडीह समेत अन्य स्थानों में पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है दिनाँक 13 सिंतबर को सभी करम अखड़ा में संध्या के समय कुँवारी युवतियों द्वारा जावा जागरण किया जाएगा इसके उपरांत 14 सिंतबर को दोपहर 3 बजे समाज कुँवारे युवाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा कर करम राजा को आमंत्रित किया जाएगा एवं मांदर ढोल नगाडा बजाकर करम डाल को पूजा स्थल पर लाया जाएगा जहाँ कुँवारी युवतियों द्वारा स्वीकार कर करम डाल को पूरे बस्ती में भृमण कराया जायेगा उसके बाद पाहन द्वारा विधिवत पूजा कर करम डाल को अखड़ा में स्थापित किया जायेगा रात्रि 8 बजे से करम राजा की कहानी सुनाई जाएगी जिसके बाद पूजा अर्चना कर सभी व्रतधारी अपना व्रत तोडेंगे उसके बाद रात भर पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर करम पूजा महोत्सव की खुशियां मानाया जाएगा दिनाँक 15 सिंतबर को दोपहर 3 बजे से एक शोभायात्रा के रूप में करम राजा का विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा जो स्वर्णरेखा नदी पर समाप्त होगी उसके बाद संध्या के सभी लोग एक दूसरे के घरो में जाकर परना मंडी(भोजन) का आनन्द लेंगे एवं एक दूसरे को बधाई देंगे