कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण दिया गया. इस दौरान युवा भजपाइयों ने किताडीह, हरहर गुट्टू, बागबेड़ा, होते हुए काली मंदिर तक रैली निकाली. जमशेदपुर महानगर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहे हैं वे यहां से देश व जमशेदपुर वासियों को बड़ी सौगात के रूप में 8 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके आगमन को लेकर शहर के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रैली में शामिल युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए. इस दौरान पूरा घागीडीह मंडल मोदी- मोदी के नाम से गूंजता रहा. इसमें मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष गोविंदा पति, संदीप शर्मा उर्फ़ बॉबी, ललन यादव, सुशील सिंह, रमेश प्रसाद एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. ललन यादव (जिला उपाध्यक्ष- भाजपा ओबीसी मोर्चा) संदीप शर्मा ( पूर्व मंडल अध्यक्ष- घाघीडीह)