
जमशेदपुर
बताया जाता है कि दो युवक उस बाईक पर सवार होकर बाजार पहुंचे थे और अचानक बाईक से धुआँ निकलने लगा, तब दोनों बाईक सवार बाईक कों छोड़कर दूर हो गए और इसी बिच बाईक मे अचानक आग लग गई और बाईक धू धू कर जल उठा, आगलगी से मौके पर अफरा तफरी मच गई चुंकि यह इलाका काफ़ी भीड़ भाड़ वाली है, मौके पर मौजूद दुकानदारों ने अग्नि शामक सिलिंडर के माध्यम से आग पर काबू पाया. वैसे समय पर आग पर काबू पाए जाने से लोगों ने रहता कि सांस ली. वैसे बाईक मालिक के अनुसार दो महीनों पहले ही बाईक कि सर्विस हुई थी.