
रामगढ
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक काले रंग का ऑल्टो वाहन जिसका रजि०नं०-JH24L-7773 में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में किया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, रजरप्पा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग टीम बनाकर सतत् रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में गठित टीम के द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत लारी पनशाला मोड के पास उक्त गाडी को रूकवाया गया। जिसका जाँच करने पर उसमें काफी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे गये अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वाहन चालक द्वारा उक्त शराब का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उनके द्वारा कुमार उम्र-30 वर्ष पे०-नन्द किशोर महतो मुरूबंदा, रजरप्पा, रामगढ बताया। बिना वैध कागजात के अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने के आरोप में चालक प्रेमचन्द को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-73/2024 दि०-23.04.2024 धारा-290 भा०द०वि० एवं 47ए उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।