बोकारो में चतरो चट्टी में रोड का काम कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से 2 % की रंगदारी और लेबी का डिमांड किया गया था । उसको लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक द्वारा बोकारो के सेक्टर 6 थाना में माला दर्ज किया गया था। बोकारो पुलिस ने रंगदारी एवं लेवी की मांग करने वाले कांड को सुलझा कर दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके पास से कॉन्टैक्टर को धमकी देने वाले नंबर के साथ मोबाइल एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक दमी पिस्तौल बरामद किया । बोकारो सिटी डीवाईएसपी की माने तो पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम की गठन कर उन अपराधियों को धर दबोचा गया है कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले एक एम्पलाई और उसके साथी ने योजना बनाकर उस कंपनी के मालिक से रंगदारी एवं लेबि की डिमांड की थी । अपराधियों के निशानदेही पर जिससे लेवी और रंगदारी के डिमांड की गई थी वह नंबर मोबेलफोन , जिस दमी पिस्टल दिखाकर धमकाते वह दमी पिस्टल और एक देशी कांटा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है बोकारो सिटी डीवाईएसपी की माने तो राजेश करमाली जो इस कांड का मास्टर माइंड था इसका पूर्व में भी एक बार जेल जा चुका है और उसका अपराधी इतिहास रहा है कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी और लेवी की मांग करने वाले दोनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है ।