जमशेदपुर दलमा वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आग लगने का शिलशिला लगातार जारी है, तो वंही वन विभाग के अधिकारी इस आग पर काबू पाने और आग लगने के शिलशिला को समाप्त करने में जुटे हुए है,

Spread the love

दलमा वन क्षेत्र के डीएफओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वरा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, अभिषेक कुमार लगातार दलमा वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना से वंहा पहुंच कर आग पर काबू पाने और किसी वन्य जीव को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है, दलमा वन क्षेत्र के डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि हालांकि यह ग्रोउंड फायर है, जिससे वह क्षेत्र के बड़े पौधों को नुकसान नहीं पहुचता है, न ही किसी वन्य प्राणियों को इस आग से खतरा है, वन्य प्राणी आग देखते ही दूसरे वन क्षेत्र में चल जाते है, उन्होंने आग लगने का मुख्य कारण वंहा रह रहे लोगों को बताया है, उन्होंने कहा कि ग्रामीण अगर जलती हुई बीड़ी फेक देते है तो सूखे हुए पत्तों में आग लग जाती है, मगर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया जाता है, हालांकि की उन्होंने ने मैन पावर की कमी को भी बताते हुए कहा कि आग लगने से मैन पावर की कमी के कारण परेशानी होती है, मगर समय रहते आग पर काबू भी पा लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *