धनबाद साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े कुख्यात बदमाश बिक्रम दास को साइबर अपराध से जुड़े कई सामानों के साथ गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साइबर सेल के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया की एसएसपी धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी को गोबिंदपुर और निरसा थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों को झांसा देकर ठगने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद साइबर सेल ने स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी की और गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से बिक्रम दास नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और 15 हजार नकद बरामद किए गए हैं। जबकि इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है।संजीव कुमार – डीएसपी साइबर सेल धनबाद