*जला रही हैं सूरज की किरणें, तापमान पहुंचा 43 के पार**-स्कूली बच्चों का हाल बेहाल, अभिभावक भी हैं परेशान**-लोकसभा चुनाव के कारण चढ़ा हुआ है राजनीतिक पारा*

Spread the love

चाईबासा: अप्रैल का महीना आधा बीत चुका है और इसी के साथ सूर्य की किरणों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को चाईबासा में तापमान 43 डिग्री को पार कर गया। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। अप्रैल के महीने में जब हालात ऐसे हैं, तो मई में क्या हाल होगा। यह सोचकर ही लोग परेशान हैं। सूर्योदय होने के बाद 2 घंटे तो किसी तरह बीत जा रहे हैं, लेकिन 8 बजे के बाद से ही सूर्य की किरणें बदन को जलाने लग रही हैं। बदन जलाने वाली तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग टोपी, गमछा और छाता लेकर चलने को मजबूर हो गए हैं। बड़े तो किसी तरह गर्मी को बर्दाश्त कर ले रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है। सुबह तो मौसम फिर भी ठीक रहता है, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता जाता है, गर्मी भी बढ़ती जा रही है। स्कूलों में गर्मी के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भी परेशानी हो रही है। असल परेशानी तो स्कूलों से छुट्टी के बाद हो रही है। दोपहर 1 बजे के बाद ही स्कूलों की छुट्टी हो रही है, तब तक गर्मी और तेज धूप अपने चरम पर पहुंच जा रहा है। ऐसे में स्कूल से घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे अप्रैल महीने में चाईबासा और आसपास के क्षेत्र का तापमान 42 से 43 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। गर्मी के ऐसे हालात में बिजली विभाग ने भी अपना पैंतरा दिखाना शुरू कर दिया है। बिजली आपूर्ति बेतरतीब तरीके से बाधित होने लगी है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है। बैठकों, जनसंपर्क अभियान और सभाओं का दौर जारी है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है। और इसी के बीच तरह-तरह के मुद्दों पर गर्मागर्म बयानबाजी भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *