![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2024/04/1000211767-1024x569.jpg)
होने वाले चुनाव के विषय पर चर्चा किया सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि राज्य बार काउंसिल के सदस्य माननीय अब्दुल कलाम रसीदी उनके साथ वरीय अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन चांडिल बार एसोसिएशन के सदस्य कमलेश कुमार सिंह राजकुमार मोहम्मद नबेब सरायकेला बार एसोसिएशन के अतिथि राजकुमार साहू दिलीप कुमार महतो परमपति भगत परमजीत कुमार श्रीवास्तव विनोद कुमार मिश्रा अक्षय कुमार झा अमित कुमार दिलीप कुमार सिंह केशव सिंह रणजीत राम विद्युत नदी आशीष कुमार दत्ता सुशील कुमार शर्मा संजय कुमार द्विवेदी राजन कुमार सुभाष सिंह विनोद कुमार वेद प्रकाश सिंह सभी ने मिलकर पुराने कोर्ट परिसर में चंदमोलीश्वर कचहरी बाबा में जाकर पूजा अर्चना की भजन की उसके बाद प्रसाद वितरण कर प्रसाद ग्रहण किया भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया कि आगामी चुनाव जो की सरायकेला बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई और 10 मई 2024 को जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर भी चर्चा हुई इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे